वो नहीं है इसका गम न हो

वो थी ये वजह शुक्रगुज़ार होने को क्या कम है ?

दुनिया से पर्दा रोशनियों का बुझना तो नहीं

क्योंकि चिराग तो यूँ बुझाया गया है

कि सुबह होने को है।

~ रविंद्रनाथ टैगोर

Saturday 21 October 2017

जय हिंद!

देश हमारा सो रहा है
बच्चा घर पे रो रहा है
गाय हमारी माता है
हमको कुछ नही आता है
जोर से बोलो
जय हिंद! जय हिंद!

नेता पैसा खा रहा है
फिरंगी मज़े उड़ा रहा है
नोट बंदी, GST जाने क्या क्या हुए जा रहा है
मित्रों! हमको कुछ समझ नही रहा है
जोर से बोलो
जय हिंद! जय हिंद!

छुक छुक हुई पुरानी है
बुलेट का देखो जमाना है
हवा में उड़ रहा अम्बानी है
बाकी गरीब तो धक्के खा रहा है
जोर से बोलो
जय हिंद! जय हिंद!

जब सरकार का ही कोई आधार नहीं
फिर काहे सबका आधार बनवा रहा है
पेट्रोल डीजल के बढ़ गए देखो दाम है
                                                  देश में आजकल एक ही गुंडा बदनाम है
 जोर से बोलो
जय हिंद! जय हिंद!

हवा में घुल रहा जहर है
                                                          फिर भी पब्लिक धुंआ उड़ा रहा है
 घर में सबके डिस्टेंपर हो रहा लाल है
हरा तो हो गया आजकल ईद का चाँद है
अरे! तुम भी बोलो 
 जय हिन्द!

आगे वाले जय हिंद!
पीछे वाले जय हिंद!
सारे बोलो
जय हिंद! जय हिंद!





Tuesday 17 October 2017

भूख!

 आज देश में कोई बम नहीं गिरा
सीमा पे कोई सिपाही शहीद हुआ

ही किसी ने चौराहे पे नारे लगाए
और ही किसी मिल में हड़ताल हुई

किसी मर्द ने औरत की इज़्ज़त लूटी
और ही हुआ कोई खूंखार दंगा

ज़ोर से बिजली कड़की
कहीं कोई बाढ़ या सुनामी आई

आज जो हुआ
वो किसी अखबार ने छापा
और ही किसी न्यूज़ चैनल पे दिखाई दिया

जनाब!
आज एक गरीब ने फिर रोटी नहीं खाई
सो बेवकूफ 
लात खाने को फुटपाथ पे जाके सो गया !


 



Thursday 5 October 2017

Angel!


जब हौसला तुम्हारा टूटने लगे
मैं उम्मीदें बनकर आऊंगा पास तुम्हारे

जब उदासी तुम्हे घेरने लगे
मैं भूख बनकर आऊंगा पास तुम्हारे
खा जाऊंगा तुम्हारे गम सारे

जब दर्द को भी दर्द होने लगे
मैं मरहम लगाने आऊंगा पास तुम्हारे

जब पलके तुम्हारी भीगने लगे
मैं गले लगाने आऊंगा पास तुम्हारे 

जब कदम लड़खड़ाने लगे
मैं कदम से कदम मिलाने आऊंगा पास तुम्हारे

हाथ पकड़कर साथ निभाने
हर पल, हर वक़्त
मैं रहूँगा पास तुम्हारे!