वो नहीं है इसका गम न हो

वो थी ये वजह शुक्रगुज़ार होने को क्या कम है ?

दुनिया से पर्दा रोशनियों का बुझना तो नहीं

क्योंकि चिराग तो यूँ बुझाया गया है

कि सुबह होने को है।

~ रविंद्रनाथ टैगोर

Thursday 28 December 2017

क्रांति!

बर्फ-सा जम गया है खून तेरा,
क्रांति की नदियाँ क्यों आज निकलती नहीं ?

चारदीवारी में कैद कब तब रहेगा,
तेरा बिना कोई हुकूमत कभी हिलती नहीं!

कितनी सदियों से है मुझे इंतज़ार तेरा,
तुझे है कि जन्नत से फुर्सत मिलती नहीं !

इतिहास से चर्चे तेरे सुने कई मग़र ,
मेरे अपने क़िसी किस्से से गुफ्तगू हुई ही नहीं!

हो रहा जश्न आज़ादी के नाम पे ,
इंकलाब की गोलियां क्यों आज चलती नहीं ?
 



 

No comments:

Post a Comment