मैं एक चिरैया,
हक मुझे भी है उड़ने का ,
मेरे भी हैं कुछ सपने,
मेरे भी हैं अरमान,
अपने पंखो को फैलाकर आसमान की सैर करना का,
मैं भी तुम लोगो की तरह सारी दुनिया को देखना चाहती हूँ,
अपनी आजादी का खुलकर जश्न मानना चाहती हूँ,
पर हर बार मुझे रोका जाता है,
दफना दिया जाता है अरमानो को,
बंदिशे लगाई जाती है मुझ पर,
कभी पर क़तर दिए जाते है,
कभी पिंजरे मे बंद कर दिया जाता है,
जब मैं इस खुले आसमान मे अपने पंखो को
फैलाकर उडती हूँ,
क्यों मुझ पर तरह तरह के
आरोप लगते है ?
क्या तुम लोगो की तरह मुझे भी आसमान मे
उड़ने का हक नहीं ?
क्या मैं भी इस आसमान की पंछी नहीं ?
मुझे भी उड़ने दो,
मुझे भी इस खुले नीले आसमान की सैर करने
दो,
मेरे भी है कुछ सपने,
मेरे भी कुछ अरमान ,
मैं हूँ एक चिरैया,
हक मुझे भी है उड़ने का!
Photograph: clicked at Pushkar,Rajasthan,India
No comments:
Post a Comment